Mind और Emotions को Control करने के बेहतरीन टिप्स

सही माइंड सेट और भाव किसी भी व्यक्ति की सफलता और असफलता दोनों का ही बड़ा कारण होते हैं. आप किस तरह के विचारों को अपने अंदर रखते हैं और किस तरह के माइंड सेट के साथ अपने आइडियाज़ को लागू करते हैं, उसी के आधार पर आपके परिणाम निर्धारित होंते हैं. अगर इमोशन्स और माइंड सेट के आधार पर कई बार आपको गलत निर्णय लेकर पछताना पड़ा है तो ऐसा करने वाले आप अकेले व्यक्ति नहीं है. हर व्यक्ति अपने इमोशन्स और माइंड सेट के आधार पर कभी गलत निर्णय लेता है तो कभी सही, लेकिन गलत निर्णयों के आधार पर मिले परिणामों पर पछतावा अधिक होता है. तब व्यक्ति उस माइंड सेट और इमोशन्स को बदलने और कंट्रोल करने का प्रयास करता है. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं, जो अपने इमोशन्स और माइंट सेट पर कंट्रोल करने की कला आपको सिखाने का काम करेंगे. 1. अपने व िचारों को पहचानें ( Identify & Understand Your Thoughts) बिना किसी विचार को जाने और समझें आप उनमें बदलाव के लिए काम नहीं कर सकते हैं. अगर वास्तव में आप अपने विचारों, और इमोशन्स को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको उन...