भारत में अधिकतर स्टार्टअप बिज़नेस क्यों हो जाते हैं फेल

एक सफल व्यक्ति की सफलता सभी को नज़र आती है लेकिन असफलता का दर्द केवल असफल होने वाला व्यक्ति ही समझ सकता है। यह बात स्टार्टअप के लिए और भी जरूरी हो जाती है। स्टार्टअप बिज़नेस की दुनिया की एक कड़वी सच्चाई यह भी है कि देखा देखी शुरू किये गये स्टार्टअप में अधिकतर स्टार्टअप फेल हो जाते हैं। आंकड़े बताते हैं कि 90 प्रतिशत स्टार्टअप असफल होकर बंद हो जाते हैं और 10 में एक स्टार्टअप ऐसा होता है जिसे आप सफल कह सकते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि ज्यादातर स्टार्टअप बिज़नेस असफल क्यों हो जाते हैं ? वर्ल्ड के टॉप बिज़नेस युनिवर्सिटीज़ के सर्वे के मुताबिक भारतीय स्टार्टअप के असफल होने की सबसे बड़ी वजह इन्नोवेटिव आइडिया की कमी है। इसी वजह से 90 फीसदी स्टार्टअप पांच साल के भीतर दम तोड़ देते है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे मुख्य कारण बताएंगे जिनकी वजह से अक्सर भारतीय स्टार्टअप बिज़नेस बंद हो जाते हैं। 1. टीम में सही तालमेल की कमी ( Lack of proper coordination in the team ) किसी भी स्टार्टअप बिज़नेस के सफल होने का मुख्य कारण होता है कि टीम के ...