भगवान राम से सीखें लाइफ मैनेजमेंट के ये 5 गुण

इस समय पूरे भारतवर्ष में नवरात्रों की धूम है। हर प्रदेश में अलग-अलग तरीके से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। कहीं दुर्गा पूजा का पंडाल सजा है तो कहीं रामलीला के लिए मंच तैयार है जहां दिन हर सूरज ढलते ही राम लीला का मंचन किया जाता है। भगवान राम के जीवन से मनुष्य चाहे तो सीख लेकर अपना जीवन संवार सकता है। राम को यूं ही मर्यादा पुरुषोत्तम नहीं कहा जाता है। अगर रामायण पर नज़र डालें तो राम ने एक आज्ञाकारी पुत्र , बड़ा भाई , पति , राजा , और टीम लीडर के रूप में अपनी भूमिका अदा की है जिनसे सीख लेकर हम अपना जीवन सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं। चुंकि इस प्लेटफॉर्म पर हम आपको बिजनेस से जुड़ी जानकारियां देते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भगवान राम से कौन से गुण सीख कर आप अपनी लाइफ को मैनेज कर सकते हैं। 1. अपनी जिम्मेदारियों को समझें भगवान राम ने कम उम्र से ही अपनी जिम्मेदारियों को समझा और ज़रूरत पड़ने पर उन जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। चाहे वो बेटे का फर्ज हो या फिर पति का या कोई भी सामाजिक जिम्मेदारी , मर्यादा पुरुषोत...