Public Speaker बनना चाहते हैं तो डॉ विवेक बिंद्रा की इन बातों का रखें ध्यान

हम सभी को यह पता है कि बोलना एक कला है। हर किसी के अंदर अपनी बात को स्पष्ट रूप से रखने की कला नहीं होती। यह बहुत कम लोगों के अंदर गुण होता है कि वो किसी के सामने अपनी बात को खुलकर रख सकें। अगर आपके अंदर अपनी बातों को दुसरो के सामने प्रभावशाली ढंग से रखने की कला है , तो आपकी सफलता का प्रतिशत और भी बढ़ जाता है। जब आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो शुरूआत के साथ ही उसमे महारत हासिल नहीं कर सकते। आपको लगातार मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर आप कुछ हासिल कर सकते है। यही बात पल्बिक स्पीकर के लिए भी लागू होती है। पब्लिक स्पीकर अपनी बातों को जनता के समक्ष खुलकर रखता हैं। पब्लिक स्पीकिंग एक कला है , जिसमें कुशल लोग जीवन में भी काफी तरक्की कर जाते हैं। नौकरी की दुनिया हो , बिजनेस की दुनिया हो या फिर अन्य कोई भी फील्ड हो , मंच पर बोलने की कला अपने आप में एक अलग कला है और ये कला तो आनी ही चाहिए। अच्छे वक्ताओं की मांग हर क्षेत्र में है। पॉलिटिक्स , कॉरपोरेट , मोटिवेशनल स्पीकर( Motivational Speaker ) , आध्यात्मिक गुरु के तौर पर वक्ताओं की मांग बहुत होती है। आप भी अपने अंदर कुछ गुणों को विकसित करके एक अ...