इन 3 गुणों के साथ आप भी बन सकते हैं मोटिवेशनल स्पीकर

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इतने ज्यादा तनाव ग्रस्त हो गए हैं कि उनके अंदर मोटिवेशन की कमी हो गई है। आज लोगों पर निराशा - हताशा इस कदर हावी हो गई है कि वो ड्रिप्रेशन और अकेलेपन का शिकार हो गए हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वो कहां जाए , किससे अपनी बात कहें। आज सोशल मीडिया पर कहने को तो लाखों करोड़ों में फॉलोवर्स हैं लेकिन हकीकत में इतना शोर है कि लोगों के अंतर्मन की आवाज कहीं गुम हो गई है। उनकी इसी आवाज़ को आगे लाने का काम आज मोटिवेशनल स्पीकर कर रहे हैं। मोटिवेशनल स्पीकर के सेमिनार में लोगों की भीड़ इस बात का संकेत करती है कि आज उन्हें प्रेरणा की , सही मोटिवेशन और गाइडेंस की कितनी ज्यादा ज़रूरत है। इसीलिए आज मोटिवेशनल स्पीकर का क्षेत्र एक प्रोफेशलनल करियर का रूप ले चुका है। इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है लेकिन फिर भी यह सुनने में भले ही आसान लगे लेकिन एक मोटिवेशनल स्पीकर का काम काफी कठिन होता है। लोगों को प्रेरित करने व अपनी बातों को उदाहरणों के जरिए साबित करने के लिए उसकी जानकारी काफी अच्छी होनी चाहिए। मोटिवेशनल स्पीकर ( Motivational Speaker...