Posts

Showing posts with the label Food Business

Success Story: बचपन में चली गई आंखों की रोशनी आज Food Business से कर रही हैं लाखों की कमाई जानें गीता सलिश के जीवन की प्रेरक कहानी

Image
  हौसला रखने वालों का साथ किस्मत भी देती है। जो विपरीत परिस्थितियों को भी अपने अनुकूल बना लेता है वही जीवन में असली हीरो होता है। इस बात को सच साबित किया है केरल की रहने वाली गीता सलिश जी ने। जो बचपन से ही देखने में असक्षम है। वो देख नहीं सकती लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाया आज वो बुलंद हौसलो की बदौलत अपने काम से लाखों रूपये कमा रही हैं। गीता सलिश एक फूड बिज़नेस चलाती हैं। यह बिज़नेस उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ही शुरू किया था। इस बिज़नेस ( Business ) में वो घर पर ही अचार, पापड़ जैसे फूड प्रोडक्ट बनाती हैं। वो भले ही आंखो से देख नहीं सकती लेकिन उनका हुनर उन्हें हर ओर प्रसिद्धि दिला रहा है। गीता की आंखो की रोशनी बहुत कम उम्र में ही चली गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने हुनर को अपना रोज़गार बनाया और आज इसी के जरिए वो अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हो पाई हैं । आइए जानते हैं कैसे गीता सलिश ने कठिनाइयों से लड़कर सफलता की कहानी लिखी है।   बचपन में ही चली गई थी आंखों की रोशनी केरल के एक सामान्य परिवार में जन्मी...