ऐसे बिजनेस कि करें शुरुआत जिनकी लोगों को है जरूरत, रातों-रात मिलेगी बड़ी सफलता

परेशानियाँ और दिक्कतें भलें ही व्यक्ति के लिए चिंता का बड़ा विषय बन जाती हो, लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति उन परेशानियों को ही अवसर बना लेता है. परेशानी से उत्पन्न समाधान जब अवसर में बदलता है तो करोडों लोगों की जरूरत बन जाता है. स्टार्टअप बिजनेस ( Best Startup Business Plan) की भी कुछ ऐसी ही कहानी होती है. अवसर कोई भी स्टार्टअप बिजनेस हो सकता है और उसे शुरू करने वाला बुद्धिमान व्यक्ति आंत्रप्रेन्योर हो सकता है. पहले भी ऐसे कई बिजनेस हैं, जिनकी शुरुआत किसी समस्या के समाधान के रूप में हुई है और आज वह करोड़ों लोगों की जरूरत को पूरा कर रहे हैं. चलिए आज ऐसे ही कुछ बिजनेस की बात करते हैं, जो लोगों की उनझनों को सुलझाने के उद्देश्य से शुरू किये जाते हैं. साथ ही जानते हैं कि लोगों की जरूरत को समझने और परेशानियों को पहचानने के लिए आपको किस तरह के प्रश्नों के जवाबों को तलाशने की जरूरत होती है. स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान को सक्सेसफुल बनाने में कौन से सवाल आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं ? प्रॉब्लम्स की लिस्ट बनाएं और सोल्व करने के तरीके ख़ोजें (Make a List of Problem & F...