Posts

Showing posts with the label Zero Budget Marketing

Zero Budget Marketing से करें अपने बिज़नेस की Branding

Image
किसी भी बिज़नेस को बड़ा करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उसकी सही मार्केटिंग की जाए। अगर मार्केटिंग सही नहीं है तो अच्छे खासे बिज़नेस बर्बाद हो जाते हैं। आज के समय में स्टार्टअप बड़ी ही तेजी से बढ़ रहे हैं  लेकिन मार्केटिंग की कमी के कारण अधिकतर स्टार्टअप बंद भी किये जा रहे हैं। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि कम जानकारी के चलते सही मार्केटिंग न कर पाने के डर से लोग बिज़नेस शुरु ही नहीं कर पाते हैं।आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं  जिससे आप लो-कॉस्ट या जीरो बजट मार्केटिंग स्ट्रेटजी की मदद से अपने बिज़नेस ( Business ) में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। 1.       क्रॉस प्रोमोशन स्ट्रेटेजी (Cross Promotion Strategy) आपने अक्सर मार्केटिंग करने के कई तरीकों के बारे में सुना होगा। क्रॉस प्रोमोशन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी इन्हीं में से एक जबरदस्त तकनीक है। क्रॉस प्रोमोशन बिजनेस के बजट पर भी प्रभाव नहीं ड़ालता है और इस रणनीति के जरिये आपको कम समय में लोगों के बीच पहचान मिल जाती है। क्रॉस-प्रमोशन विज्ञापन लागत को कम करते हुए जागरूक...