अब कामकाजी माता-पिता को बच्चों की परवरिश करने में दिक्कत नहीं आएगी

बच्चों की सही परवरिश माता-पिता के सामने बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसमें अगर परिवार की मदद मिल जाए तो मुश्किल कुछ हद तक आसान हो जाती है लेकिन जहां वर्किंग पैरेंट्स की बात आ जाती है वहां कठिनाईयां काफी बढ़ जाती हैं। जिस प्रकार एक साइकिल चलाने के लिए दोनों पहियों की ज़रूरत होती है, ठीक उसी प्रकार बच्चों की सही परवरिश के लिए माता-पिता दोनों की ज़रूरत होती है। वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां बन गयी हैं जिसके कारण माता-पिता दोनों को ही काम करना पड़ रहा है। बच्चों का व्यवहार , उनका अधिक टीवी-मोबाइल देखना , क्लास या घर पर झगड़ना आदि कई प्रकार की चुनौतियां हैं जिनका सामना वर्किंग पैरेंट्स को करना ही पड़ता है। आज केवल बच्चों का पालन-पोषण करना ही मां-बाप की ज़िम्मेदारी नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ के लिए उन्हें तैयार करना भी पैरेंट्स के लिए अति महत्वपूर्ण है । आजकल किसी आया या क्रेच के सहारे वर्किंग पैरेंट्स सोचते हैं कि वो बच्चों का लालन-पालन ( Art of Parenting ) तो कर ही रहे हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं है । इसमें बच्चों को कई...