Posts

Showing posts with the label ESOP

ESOP से जुड़ी कुछ बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए

Image
  आज के समय में ESOP शब्द हर जगह सुनने को मिलता है. गूगल पर भी ESOP की बहुत खोज की जा रही हैं. ESOP एक स्कीम का शॉर्ट फॉर्म है जिसके बारे में IT समेत तमाम सेक्टर्स में काम करने वाले लाखों कर्मचारी जानना चाहते हैं. ESOP यानि एम्प्लॉइई स्टॉक ऑप्शन प्लान जो कि कर्मचारियों के हित में बनाई गई एक लाभकारी योजना है. इस प्लान के तहत कर्मचारी कंपनी के कुछ शेयर का हकदार बन सकता है. अन्य योजनाओं की तुलना में ईसॉप कर्मचारियों को विशेष लाभ प्रदान करता है. कर्मचारियों को कंपनी के साथ जोड़े रखने के लिए भारत तथा विदेशों में कई कंपनियां इस प्लान का उपयोग कर रही हैं. यह तरीका आईटी कंपनियों में सबसे अधिक प्रचलित है. कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को खासकर, सीनियर स्टाफ को खास प्रक्रिया के तहत अपने शेयर खरीदने का मौका देती हैं. जिससे कर्मचारी इस प्रक्रिया के तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल कर कंपनी का शेयर खरीद सकता है.यदि आप भी ईसॉप जैसी सुविधा अपने कर्मचारी को देना चाहते है तो best corporate trainer in india से संपर्क कर सकते हैं. भारत में सबसे पहले आईटी कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को ईसॉप जारी ...