Posts

Showing posts with the label Mentor

एक सही मेंटर आपके स्टॉर्टअप को आगे ले जाने में निभाता है अहम भूमिका

Image
  हर किसी को अपने जीवन में किसी न किसी ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत पड़ती है जो उसे सही राह दिखाए। ऐसे में सही मेंटर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। सही मार्गदर्शन किसी भी लक्ष्य को पाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। व्यापार की दुनिया हो या फिर दूसरा कोई क्षेत्र , एक मेंटर के मार्गदर्शन से ही सफलता के शिखर पर पहुंचना संभव हो पाता है। मेंटर की भूमिका निश्चित तौर पर एक इंटरप्रेन्योर   का मार्गदर्शन करने की और उसके बिज़नेस को आगे ले जाने में मदद करने की होती है। लेकिन अगर आपके और आपके मेंटर के बीच तालमेल सही नहीं है तो मदद का यह स्रोत आपके लिए चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगा । रिसर्च भी यह कहती है कि अमेरिका में 43 प्रतिशत से भी ज़्यादा स्टार्टअप्स    ऐसे हैं जो किसी कंसल्टेंट के बजाय एक अच्छे मेंटर को चुनना ज़्यादा   पसंद करते हैं। आपके पास एक ऐसा मेंटर होना चाहिए जो आपके स्टॉर्टअप को सफलता दिलाने में ना   सिर्फ आपकी मदद करे बल्कि आपको गलत निर्णय लेने से भी बचाए। इसके साथ ही वो आपके भीतर छुपी प्रतिभा और स्किल्स को पहचान कर उन्हें निखारने का भी काम करे। इसलिए जब बिज़ने...