बिज़नेस को Scale up करने की 4 Best strategies

आज कल अधिकतर लोग नौकरी छोड़कर खुद का बिज़नेस करने का मन बना रहे हैं। कई लोग ऐसा कर भी रहे हैं। हर इंसान का यही सपना होता है कि वो अपने लिए कुछ काम करे , अपनी पहचान बनाए और उससे सफलता हासिल करें। लेकिन बिज़नेस करना और उसे स्केल अप करना , काफी कठिन काम होता है। बिज़नेस शुरू करना जितना आसान हो सकता है उतना ही कठिन उसे स्केल अप करना होता है क्योंकि किसी भी बड़ी कंपनी के पीछे का सबसे बड़ा रहस्य यही होता है कि वो अपना एक मॉडल और फ्रेमवर्क लेकर चलती है। जिससे कोई भी कंपनी बड़ी सफलता प्राप्त करती है। इसलिए बिज़नेस को स्केल करने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी है कि आपके पास एक अच्छा आइडिया हो। आप अपने व्यापार के हिसाब से अपना मॉडल बनाने की कोशिश करें। आज के इस कम्पटीशन के दौर में बिज़नेस चलाना और बिज़नेस बढ़ाना दोनों अलग-अलग कला है। इसलिए आपको यह कला सीखनी चाहिए। बिज़नेस का स्केल अप तब होता है जब बिज़नेस ( Business ) में पहले के मुकाबले अधिक प्रोडक्ट की बिक्री होने लगे , अधिक बिज़नेस पर अधिक प्रोडक्ट रखे जाने लगे , बिज़नेस के लिए अधिक लोग काम करने लगे और बिज़नेस का मुनाफा अधिक होने लगे। ...