साधारण से टिप्स ही बना देंगे आपको एक Best Corporate Trainer
स्टार्टअप बिजनेस की लगातार बढ़ती संख्या और हर दूसरे महीने एक स्टार्टअप का यूनिकॉर्न कि लिस्ट में शुमार होना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बेहतर कमद है. स्टार्टअप बिजनेस की सफलता में वैसे तो बहुत सी अहम कड़ियाँ हैं लेकिन कोर्पोरेट ट्रेनर को हर स्टार्टअप बिजनेस के साथ ही दूसरे बड़े व्यवसाय का भी महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है क्योंकि कोर्पोरेट ट्रेनर ही वह व्यक्ति होता है, जो ऑर्गेनाइजेशन के एम्पलॉयी को स्किल्स उपलब्ध कराने और उन्हें ट्रेनिंग देने का काम करता है. अब यहाँ पर एक सवाल काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर कोर्पोरेट ट्रेनर के कौन से महत्वपूर्ण स्किल्स उसे एक अच्छा कोर्पोरेट ट्रेनर बनाता है. कैसे कोई व्यक्ति एक बेहतरीन कोर्पोरेट ट्रेनर ( Corporate Trainer ) बन सकता है और स्टार्टअप बिजनेस या बड़े बिजनेस की ग्रोथ में अहम किरदार अदा कर सकता है. चलिए इस लेख में हम इन्हीं प्रमुख बातों को आपके साथ साझा करने वाले हैं. आप यहाँ जानेंगे कि कैसे कोई व्यक्ति कोर्पोरेट ट्रेनर बन कर अपना करियर बना सकता है. 1. कोर्पोरेट ट ्रेनर के रोल को समझना है जरूरी...