Artificial Intelligence बिज़नेस के लिए वरदान है या अभिशाप?
बचपन में अक्सर बच्चे अपने खिलौनों के साथ खेलते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके खिलौने भी उनकी ही तरह व्यवहार करें. उनसे बात करें और जरूरत पड़ने पर उनके कठिन और मासूम सवालों का जवाब तो दें ही साथ ही उनके कामों में उनकी मदद भी करें. लेकिन बच्चों के सपनों को साइंस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सच कर दिखाया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज मानव जीवन का आम हिस्सा बन चुकी है. हम अगर अपने दिन का विश्लेषण करें तो पाएंगे कि हमारे हर छोटे बड़े काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काफी प्रभाव है. बिजनेस इंडस्ट्री में यह प्रभाव जरा अधिक है. बिजनेस इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाता है, लेकिन क्या इसका ज्यादा उपयोग बिजनेस के लिए वरदान है या फिर एक अभिशाप ? इस सवाल को भी जानना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. चलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देने जा रहे हैं. क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कैसे करता है काम ? इंसान की तरह सोचने और काम करने वाली हर उस मशीन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नाम दिया जाता है, जो इंसान के काम को...