BB Junior के साथ कीजिए अपने बच्चे की पढ़ाई की हर समस्या दूर

अक्सर पेरेंट्स को उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता सताती रहती है। इसके लिए वे बच्चे का अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला कराते हैं ताकि बच्चों की बुनियादी शिक्षा में कोई कमी न आ सके। कई पेरेंट्स के लिए महंगे स्कूल और कोचिंग की फीस दे पाना मुश्किल होता है जिसकी वजह से कई होनहार बच्चे भी अच्छी शिक्षा और कोचिंग के अभाव में अपने लिए सही करियर नहीं चुन पाते। बचपन के शुरुआती दौर में ही बच्चे की स्किल्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। इससे उनकी सुनने , सीखने और समझने की क्षमता बढ़ती है। लेकिन कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों को सुपरह्यूमन की तरह ट्रीट करने लगते हैं । विजुअल डिस्ट्रैक्शन दूर करना , मेमोरी गेम्स खेलना , बच्चों के टाइमटेबल में फिजिकल एक्टिविटी शामिल करना , टास्क को टुकड़ों में बांटना ये सब अच्छी रणनीतियां हैं लेकिन हो सकता है इनसे आपको वह परिणाम न मिल पाए जो आप चाहते हैं। तो फिर क्या करें ? आप पूछेंगे कि क्या कोई और तरीका है ? तो जवाब है ' हां ' । बड़ा बिज़नेस इन्ही दुविधाओं को दूर करने के लिए बीबी जूनियर ( BB Junior ) लाया है जहां आपके बच्चों को किताबी ज्ञान के...