Low Cost Marketing Ideas : बिना किसी अतिरिक्त लागत के ब्रांड को वायरल करने 3 प्रभावी मार्केटिंग आइडियाज़!

मार्केटिंग किसी भी सक्सेसफुल बिजनेस का सबसे अहम हिस्सा होती है. आपके स्टार्टअप बिजनेस ( Startup Business ) को टार्गेट कस्टमर तक तेज़ी से पहुचाने का काम आपके प्रभावी मार्केटिंग कैंपेन के माध्यम से ही संभव होता है. ब्रांड को कैसे वैल्यूबल बनाना है और मार्केट में किस तरह से स्थापित करना है, इन सभी कामों को आप अच्छी ब्रांडिंग ( Branding ) के जरिए ही सफलतापूर्वक कर सकते हैं. अपने ब्रांड को जल्दी बाजार में पहचान दिलाने और कस्टमर के बीच वायरल करने के लिए आंत्रप्रेन्योर कई मार्केटिंग रणनीतियों को अपने बिजनेस का हिस्सा बनाते हैं. आज हम इस लेख में ऐसे ही कुछ प्रभावी लॉ कॉस्ट मार्केटिंग आइडियाज़ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. कम लागत वाले इन मार्केटिंग आइडियाज़ की मदद से आप भी अपने ब्रांड को वायरल कर सकते हैं और लोगों के बीच जल्दी ही पहचान दिला सकते हैं . 1. गोरिला मार्केटिंग आइडिया से करें ब्रांड को प्रोमोट ( Guerilla Marketing Idea will Promote Your Brand Effectively ) शुरुआती बिजनेस में कस्टमर का भरोसा और उसका अटेंशन पाना किसी भी ब्रांड के लिए ब...