10 Marketing Ideas जिससे बिज़नेस को बना सकते है Successful

किसी भी बिज़नेस को आगे ले जाने में मार्किटिंग का अहम रोल होता है . यदि आप अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट की सही मार्किटिंग करते हैं तो वो बिज़नेस सफल हो जाता है. लेकिन मार्किटिंग कैसे की जाए इसकी सही जानकारी ना होने के कारण अक्सर कई बाधाओं सामने आ जाती हैं. हमारे आसपास कई ऐसे उदाहरण मौजूद होते है , जिनमें लोगों के पास बिज़नेस के लिए एक अच्छा प्लान तो होता है , लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण वह ग्राहकों तक नहीं पहुँच पाते. अगर आप भी अब तक अपने बिज़नेस और काम को लेकर उलझन में है तो आपको Best Business Trainer in India की मदद जरूर लेनी चाहिए . बिजनेस की शुरुआत करने से पहले कई तरह के सवाल हमारे सामने आते कि कौन सा बिज़नेस करें , कैसे बिज़नेस को आगे ले जाएं , मार्केटिंग में पकड़ कैसे मज़बूत करें , तो अब चिंता करना छोड़िए. हम आपके इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं. आज के इस लेख में हम आपको 10 ऐसे मार्किटिंग आइडिया के बारे में बताएगें जिन्हें अपनाकर आप मार्किटिंग पर अपनी पकड़ मजूबत कर सकते हैं. 1. डायरेक्ट सेलिंग ( Direct Selling ) डायरे...