Posts

Showing posts with the label फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस

Franchise Business in India: फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस से व्यापार भी होगा शुरू और होगी मोटी इनकम

Image
बिज़नेस करने के ढ़ेरों तरीके हैं, लेकिन हर बिज़नेस पर दाव नहीं खेला जा सकता है. क्योंकि बिज़नेस को शुरू करने के लिए विस्तारपूर्वक बनायी गई रणनीति पर अगर काम न किया जाए तो किसी भी व्यापार पर उसकी शुरुआत के कुछ ही समय बाद ताला लग सकता है. बिज़नेस को ऐसी स्थिति से बचाने के लिए व्यापारी हर कामयाब रणनीतियों का सहारा लेता है, लेकिन आज हम आपको बिज़नेस के जिस मॉडल के बारे में बताने वाले हैं, वह मॉडल अभी तक का सफल मॉडल साबित हुआ है. बशर्तें इस व्यवसायिक मॉडल को सही नियमों और तरीकों से चलाया गया हो. बात की जा रही है फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस की. भारत में फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस को शुरुआत से ही सफल बिज़नेस में से एक माना जाता है क्योंकि यह शहर-गांव की प्रोडक्ट्स की जरूरतों को तो पूरा करता ही है साथ ही सरल बिज़नेस की तलाश करने वाले व्यापारी के लिए भी यह एक बेशकीमती व्यापार साबित हुआ है. आजकल छोटे शहरों और गांवों में भी फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस ( Franchise Ideas for Small Towns ) की मांग दिनो-दिन बढ़ती जा रही है. चलिए बात इसी विषय पर करते हैं कि फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस क्या है और किस तरह से फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस...