Bada Business Community App से बढ़ाएं Business Skills

आज के समय में हर कोई अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। इसी का परिणाम है कि आज के समय में ज़्यातातर स्टार्टअप शुरू हो रहे है। कई लोग तो सिर्फ देखा - देखी या किसी से प्रेरित हो कर स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। लेकिन ऐसा भी देखा जा रहा है कि अधिकतर स्टार्टअप कुछ ही समय बाद बंद हो जाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है बिज़नेस स्किल्स का ना होना और ऐसा हो भी क्यों ना आमतौर पर हमारे आस - पास का माहौल भी ऐसा ही होता है कि सिर्फ नाम के लिए पढ़ाई कर के डिग्री ले ली जाती है। डिग्री की बदौलत ही नौकरी मिल जाती है। इस तरह ना हम कभी बिज़नेस स्किल्स सीखने की कोशिश करते हैं ना ही हमें कभी सिखाया जाता है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में कुछ भी मुमकिन है। Business Networking App के ज़रिये आप अपनी बिज़नेस स्किल्स को बढ़ा सकते हैं। बिज़नेस स्किल सीख कर आप अपने बिज़नेस को तेजी से ग्रोथ दिला सकते हैं। क्या है Bada Business Community App? बड़ा बिज़नेस ...