New Skills को सीखने के तीन नायाब तरीके, जो आपको दिलाएंगे अपार सफलता

पढ़े लिखे होने से अच्छा है, पढ़ते-लिखते रहना . व्यक्ति चाहे आंत्रप्रेन्योर हो, स्टूडेंट हो या फिर कोई सामान्य एम्पलॉयी, लगातार तरक्की और कामयाबी पाने के लिए जरूरी यह है कि आपकी लर्निंग बनी रहे. जब आप लगातार कुछ नया सीखते रहते हैं तो इससे आपके स्किल्स में तो बढ़ोतरी होती ही है, इसके साथ ही आपमें लीडरशिप के गुण भी आते हैं. जो आपको फाइनेंशियली फायदा पहुंचाने के साथ ही आपके दिमाग को विकसित भी करते हैं और हम सभी जानते हैं कि बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस प्लान ( Best Startup Business Plan ) का निर्माण करने के लिए एक विकसित दिमाग की कितनी जरूरत होती है. आंत्रप्रेन्योर को क्रीएटिव माइंडसेट बनाने के लिए सबसे ज्यादा लर्निंग की जरूरत होती है. नए स्किल्स को सीखने के लिए वैसे तो बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम ( Business Coaching Program ) और दूसरे भी कई माध्यम मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको नई लर्निंग के बेहद खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. यह तरीके आपकी आंत्रप्रेन्योर की जर्नी में काफी मददगार साबित होने वाले हैं. 1) ऑनलाइन कोर्सेस आएंगे सबसे ज्यादा काम ( ...