ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता चलाती हैं ये कंपनियां

 

हाल ही में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम के ऐलान के बाद से भारत के टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात पर खूब चर्चा हो रही थी। ऐसा होना लाजमी भी था, लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने पद ग्रहण कर लिया है। लेकिन आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि ब्रिटेन की प्रथम महिला अक्षता मूर्ति के बिज़नेस से ले कर उनकी शुरूआती शिक्षा के बारे में।

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अक्षता भारत के जाने माने उद्योगपति नारायण मुर्ति की बेटी हैं जिनका जन्म 1980 में कर्नाटक के हुबली में हुआ था। इनका पालन पोषण एक साधारण वातावरण में ही हुआ था। बेंगलूरू के बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई करने के बाद वे फ्रेंच और अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए कैलिफोर्निया चली गई और उसके बाद फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन एंड मर्चेंडाइजिंग में कपड़ें का अध्ययन किया।

अक्षता की मुलाकात ऋषि सुनक से स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए करने के दौरान हुई थी। साल 2009 में दोनों बेंगलुरु में शादी के बंधन में बंध गए। कुछ समय पहले तक ऋषि सुनक की पहचान भारत में नारायण मूर्ति की बेटी के पति के तौर पर होती थी लेकिन कहते है ना कि समय का चक्का जरूर बदलता है आज अक्षता की पहचान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी के रूप में है।

अक्षता के पास भी बेशुमार दौलत है और वो तीन-तीन कंपनियां संभालती हैं। अक्षता की लिंक्डिन प्रोफाइल को अगर देखें तो वो खुद को तीन कंपनियों का डायरेक्टर बताती हैं। इसमें कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फर्म कैटामारान वेंचर्स, जिम चैन (डाइम फिटनेस) और फैशन स्टोर (न्यू एंड लिंगवुड) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटामारान वेंचर्स मूर्ति के मुख्य निवेश में से एक है जो कि भारत के बैंगलोर और लंदन में स्थित है। साल 2013 में मूर्ति कैटामारान की निर्देशक बनीं। वहीं साल 2017 में  जिम चैन (डाइम फिटनेस) और फैशन स्टोर (न्यू एंड लिंगवुड) की निर्देशक बनीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षता मूर्ति के पास करिबन 10.6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है। जिसमें से बड़ी हिस्सेदारी इन्फोसिस के शेयरों की है। साल 2001 में अक्षता को इन्फोसिस में पहली बार स्टेक दिया गया था।

अक्षता मूर्ति को साल 2022 में इन्फोसिस कंपनी की ओर से 126.61 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। अक्षता के पास अभी इन्फोसिस के 3.89 करोड़ शेयर हैं जिसकी वैल्यू करीब 5,956 करोड़ रूपये की है। इन्‍फोसिस ने बीते साल के लिए 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिए थे, जबकि इस बार 16.5 रुपये के प्रोफिट की घोषणा की है। इन्‍फोसिस देश की सबसे ज्‍यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी है।

संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के 250 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 222वें पायदान पर हैं। ब्रिटिश संसद में ऋषि सुनक सबसे अमीर सांसद हैं। वहीं, अक्षता के पास 430 मिलियन पाउंड की संपत्ति है जो ब्रिटेन की महारानी रहीं क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय की संपत्ति से भी ज्यादा है।

सुनक और अक्षता के पास चार घर हैं। दो घर लंदन में हैं, एक यॉर्कशायर और एक लॉस एंजलिस में है, यॉर्कशायर का घर 12 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिसकी कीमत 15 मिलियन पाउंड है।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।

Source: https://hindi.badabusiness.com/education/facts-to-know-about-rishi-sunaks-wife-11592.html


Comments

Popular posts from this blog

Top 3 Low Investment Small Startup Business Ideas

How To Find More Clients As A Freelancer?

How To Overcome 3 Challenges That Every Solopreneur Faces During Business Journey!