हर उद्यमी Business Coaching Program की मदद से कर सकता है 10X Growth
आज हर व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। हर किसी की यही चाहत होती है कि वो अपना बिज़नेस शुरू करते ही बड़ी सफलता हासिल कर ले। लेकिन बिज़नेस शुरू करना और सफलता प्राप्त करना दोनों अलग-अलग चीज़ें हैं। भारत जैसे देश में हर साल कई स्टार्टअप शुरू होते हैं, लेकिन सही जानकारी, पैसे की कमी और सही गाइडेंस ना मिलने के कारण अधिकतर स्टार्टअप शुरू होते ही बंद हो जाते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कैसे आंत्रप्रेन्योर अपने स्टार्टअप को बड़ी सफलता दिला सकते हैं। किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने में जितनी ज्यादा ज़रुरत पैसे,समय और सही आइडिया की होती है, उतनी ही ज्यादा ज़रुरत सही मार्गदर्शन की भी है। बिना सही मार्गदर्शन के कोई भी व्यक्ति बड़ी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। ऐसे में आंत्रप्रेन्योर की इन्हीं समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) डॉ विवेक बिंद्रा बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम ले कर आये हैं। बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम को आंत्रप्रेन्योर की समस्याओं को देखकर ही डिज़ाइन किया गया है। इसमें सभी समस्याओं का समाधान, बिज़नेस से जुड़े फ्रेमवर्क, स्ट्रेटेजी इत्यादि कई चीज़ें हैं। इसमें आपको एक पर्सनलाइज्ड बिज़नेस कोच भी मिलता है। जिनकी मदद से कोई भी आंत्रप्रेन्योर अपने बिज़नेस को बड़ी सफलता दिला सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम कैसे सफलता पाने में आपकी बड़ी मदद कर सकता है।
1. क्या है बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि बिज़नेस कोचिंग
प्रोग्राम है क्या? आज मार्केट में कई तरह के बिज़नेस से जुड़े प्रोग्राम
मौजूद हैं, जो आंत्रप्रेन्योर की मदद कर के उन्हें सफलता दिलाने का वादा करते हैं। लेकिन
बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम (Business Coaching Program) पूरी तरह से अलग है। इसमें आपको समय-समय पर एक पर्सनलाइज्ड बिज़नेस कोच का साथ
मिलता है जिससे आप जब चाहें तब बिज़नेस से जुड़ी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते
हैं। एक सर्टिफाइड बिज़नेस कोच जो आपको बिज़नेस की हर बारीक रणनीति समझाने के लिए
उपलब्ध रहता है। यह प्रोग्राम आपके बिज़नेसमें आने वाली हर समस्या का समाधान
उपलब्ध कराता है जिससे आपको बिज़नेस की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलती है।
2. बिज़नेस की तकनीक को समझने में करता है मदद
बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम केवल आपको गाइड ही नहीं करता बल्कि बिज़नेस की
बारिकियों को समझने में भी आपकी बड़ी मदद करता है। यहाँ पर आपको बिज़नेस फ्रेमवर्क, केस स्टडीज और वीडियो ट्यूटोरियल्स मिलते हैं जो किसी भी आंत्रप्रेन्योर, वांट्रप्रेन्योर और सोलोप्रेन्योर को बिज़नेसस्किल्स सीखाने का बेहतरीन काम कर
रहे हैं। हर बिज़नेस में ऐसी बहुत सी छोटी-बड़ी परेशानियां होती हैं, जो किसी भी स्टार्टअप को असफल होने के बाद निराश करती हैं। लेकिन बिज़नेस
कोचिंग प्रोग्राम के साथ जुड़कर आप अपने बिज़नेस से जुड़ी हर परेशानी का तुंरत
समाधान पा सकते हैं। यह आपको बिज़नेस की स्ट्रेटेजी समझाने के साथ साथ सही आइडिया व
इन्वेस्टमेंट इत्यादि के बारे में भी आपका मार्गदर्शन करता है। इससे आप बेफ़िक्र
होकर अपने बिज़नेस में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
3. सेल्फ लर्निंग को
देता है बढ़ावा
बिज़नसे कोचिंग प्रोग्राम न केवल आपकी समस्याओं को
दूर करता है बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को भी निखारता है। इसमें मौजूद कोर्स आपकी
सेल्फ लर्निंग को बढ़ाते हैं, जिनकी मदद से आप खुद अपनी समस्याओं का समाधान निकालने
के काबिल हो जाते हैं। यहां आपको इंडस्ट्री के अच्छे बिज़नेसएक्सपर्ट्स के माध्यम
से बिज़नेसस्किल्स सीखने का मौका मिलता है। यहां बिज़नेस से जुड़ी अलग-अलग फील्ड
के विशेषज्ञ हैं, जो आपको बिज़नेस का सारा ज्ञान देते हैं। इस कोर्स की मदद से आप वास्तव में
एक्सपर्ट से अपनी नॉलेज और स्किल्स को निखारने का काम कर सकते हैं।
4. नेटवर्किंग बढ़ाने
में करता है मदद
अपना बिज़नेस चलाने के लिए एक अच्छे नेटवर्क का होना
बहुत जरूरी है। बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम आपकी नेटवर्किंग बढ़ाने में भी मदद करता
है। यहां आपको आपकी तरह के कई और आंत्रप्रेन्योर भी मिलते हैं जिनके अनुभव से आप
बहुत कुछ सीख सकते हैं। आप अपने बिज़नेस के विस्तार के लिए उनसे बात भी कर सकते हैं।
बिज़नेस कनेक्शंस किसी भी बिज़नेसमैन को आगे बढ़ाने में अहम किरदार निभाते हैं।
इसलिए जब आप बिज़नेस कोचिंग का सहारा लेते हैं तो यह आपको व्यक्तिगत तौर पर तो
फायदा पहुंचाता ही है साथ ही आपके बिज़नेस को भी कई गुना ज्यादा फायदा मिल जाता
है।
5. मिलता है सही
मार्गदर्शन
बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम के साथ आपके बिज़नेस को सही
गाइडेंस मिल जाती है। अक्सर ऐसा माना जाता है कि अगर व्यक्ति को सही मार्गदर्शक
मिल जाए तो वो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त कर सकता है। इसलिए बिज़नेस
के लक्ष्यों को पाने में बिज़नेस कोच (Business coach) आपकी बड़ी मदद करता है। आप चाहे आंत्रप्रेन्योर हों या फिर कोई एम्पलॉयी, बिज़नेस में अच्छे
मार्गदर्शक की आपको हमेशा ही जरूरत होती है। बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम में आपको उन
सभी बातों की गाइडेंस मिलती है, जिनकी आपके बिज़नेस को ज़रुरत है। इस गाइडेंस की मदद से
आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।
बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम आंत्रप्रेन्योर के लिए एक
संजीवनी बूटी की तरह है। आप अपने डूबते बिज़नेस को बचाने के लिए इस कोर्स की मदद
ले सकते हैं। यहां आप न केवल एक बिज़नेसमैन के रूप में बहुत कुछ सीखेंगे बल्कि एक
आम व्यक्ति के रूप में भी आप अपने व्यक्तित्व में नया निखार पाएंगे। बिज़नेस
कोचिंग प्रोग्राम किसी भी आंत्रप्रेन्योर की सफलता की सबसे बड़ी चाबी है जिसकी मदद
से आप अपने बिज़नेस को सफलता के शिखर पर ले जा सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी
टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक
व्यापारी हैं और अपने व्यापार में परेशानियों का सामना कर रहे हैं या अपने
स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का मार्गदर्शन
चाहते हैं तो आपको Business Coaching Program Event का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इवेंट का हिस्सा बनने के लिए यहां रजिस्टर करें: https://www.badabusiness.com/BCP-Event/?pp_code=BHBB000078&ref_code=SM
Comments
Post a Comment