10 हज़ार रुपये की लागत से शुरू करें ये 5 बिज़नेस, होगी लाखों में कमाई

 

आज के समय में बिज़नेस एक ऐसा पेशा है जिसे हर कोई करना चाहता है। हर कोई खुद का काम करना चाहता है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके। बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्टअप या अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने की चाह काफी देखी गई है। आजकल हर कोई अपने बिज़नेस को लेकर बहुत सतर्क हो गया है। लेकिन बिज़नेस शुरू करने में सबसे ज्यादा ज़रूरत   पैसे और अच्छे बिज़नेस आइडिया की है। पैसे की कमी के कारण कई लोग बिज़नेस नहीं कर पाते वहीं अच्छे आइडिया की कमी के कारण बड़े से बड़ा बिज़नेस भी ठप हो जाता है। अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, अगर आप भी शानदार मुनाफे  वाला बिज़नेस (Business) करना चाहते हैं या कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं है कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया जिन्हें आप मात्र 10 हज़ार  रूपये में शुरू कर सकत हैं और तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

1.      खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स का बिज़नेस

मात्र 10 हज़ार  रूपये की कीमत में शुरू होने वाले बिज़नेस में से एक है बच्चों के खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स बेचने का बिज़नेस। यह एक सदाबहार बिज़नेस आइडिया है। जिसका मतलब है कि आप साल के 12 महीने इसे कर सकते हैं क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक आइट्म्स और खिलौने खरीदने का कोई सीजन नहीं होता। हर किसी को इनकी ज़रूरत पड़ती ही रहती है। आज जैसे कि हर चीज़  ऑनलाइन मिल रही है इसलिए आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए भी बेच सकते हैं। इसकी मदद से आप दूर-दराज के इलाके तक अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचा सकते हैं। अगर आपको इस संदर्भ में और जानकारी चाहिए कि कैसे अपने बिजनेस को आप बढ़ा सकते हैं तो आपको बिज़नेस ट्रेनर  (Business Trainer) से संपर्क करना चाहिए। आए दिन हर घर में बिजली से संबंधित वस्तुओं की आवश्यकता बनी रहती है। ऐसे में आप लोगों की जरूरत को पूरा कर के कम पैसों में इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2.      वीडियोग्राफी का बिज़नेस

आज हर कोई सोशल मीडिया पर छा जाना चाहता है जिसे देखते हुए वीडियोग्राफी का चलन एक बार फिर उभर कर सामने आया है। आज भले ही लोग मोबाइल फोन में फोटोग्राफी करते हों लेकिन शादी-पार्टी और बड़े सामारोह में प्रोफेशनल फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर की जरूरत पड़ती ही है। इससे इस फील्ड में कमाई करने के चांस भी ज्यादा बढ़ गए हैं। अगर आप इस बिज़नेस में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको हाई रेसोलुशन का कैमरा, ट्राइपोड और लाइट आदि  की जरूरत पड़ेगी। अगर आप सारा सामान खरीद कर ही यह काम शुरू करेंगे तो इसमें खर्च थोड़ा ज्यादा हो सकता है लेकिन आज कई संस्थान किराये पर ये सामान देते हैं । इस तरह आप बिना किसी लागत के यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास पर्याप्त बज़ट है तो यह वन टाईम इंवेस्टमेंट है जिससे आपको कई सालों तक अच्छा खासा पैसा मिल सकत है।

3.      मोबाइल शॉप का बिज़नेस

आज मोबाइल हर किसी की जरूरत बन चुका है। आज युवा, मोबाइलऑनलाइन पैमेंट के जरिए रिचार्ज कर लेते हैं। लेकिन इसके बावजूद देश में अभी भी कई ऐसे लोग है जो रिचार्ज शॉप से रिचार्ज कराते हैं। ऐसे में मोबाइल रिचार्ज शॉप का बिज़नेस आपको अच्छी कमाई करा सकता है। इसके साथ ही आप मोबाइल रिपेयर का काम कर सकते हैं  या करवा सकते हैं । आप इस बिज़नेस को शुरू  करके अच्छी कमाई कर सकते हैं । रिचार्ज के अलावा आप मोबाइल बेचने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं  | वैसे भी युवाओं में लेटेस्ट मोबाइल वर्जन की डिमांड रहती है। अगर आप भी इस बिज़नेस में रूचि रखते हैं तो आप भी एक छोटी सी दुकान से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप कई और ऑनलाइन सर्विस को भी अपनी दुकान से शुरू कर सकते हैं। इससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

4.      कोचिंग सेंटर का बिज़नेस

अगर आप पढ़े लिखे हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो ट्यूशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू कर सकते हैं  साथ ही होम ट्यूटर भी बन सकते हैं । बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस का चलन काफी बढ़ गया है। आप चाहें तो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर इसे संगठित तरीके से शुरू कर सकते हैं। अपने कोचिंग सेंटर को सही तरीके से चलाने के लिए आप Leadership Consultant से भी बात कर सकते हैं जिनके मार्गदर्शन में आपको आगे की रूपरेखा बनाने में आसानी हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि इसे शुरू करने में आपको बहुत ही कम पैसों की जरूरत होगी। वहीं अगर आप इसे अच्छे लेवल पर करना चाहते हैं तो इसमें आप कुछ पैसों का निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

5.      टेलरिंग और डिज़ाइनिंग का बिज़नेस

आज के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए ज्यादातर लोग डिजाइनर चीज़ें पहनना पसंद करते हैं। सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े डिजाइनरों के बनाए लहंगे  को देखकर हर कोई चाहता है कि वो भी अपनी  शादी में ऐसा ही कुछ पहने। लेकिन हर कोई बड़े डिजाइनर को अफोर्ड नहीं कर सकता। लेकिन अगर आपकी रूचि सिलाई और डिजाइनिंग में है तो आप इसे अपना करियर बना सकते हैं और लोगों के शौक को पूरा कर सकते हैं। आप अच्छा  डिजाइन कर के कपड़ों को बेच सकते हैं। आज के ट्रेंड और फैशन को फॉलो कर युवा अपने पसंद और डिजाइन के कपड़े पहनते हैं । ऐसे में आप टेलरिंग का काम शुरू करके उनकी पसंद के कपड़े सिल सकते हैं। अगर आप पॉपुलर हो जाते हैं तो इसमें अच्छी खासी कमाई का मौका है।

कम लागत में शुरू किए जाने वाले यह कुछ बिज़नेस आइडिया आपको अच्छी कमाई करा सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और सफलता की नई कहानियां लिख सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको  PSC (Problem Solving Courseका चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।

Source: https://hindi.badabusiness.com/business-motivation/start-these-5-business-with-a-cost-of-10-thousand-rupees-10676.html

Comments

Popular posts from this blog

Top 3 Low Investment Small Startup Business Ideas

How To Find More Clients As A Freelancer?

How To Overcome 3 Challenges That Every Solopreneur Faces During Business Journey!