Business की Deep Learning देती है Bada Business Application

 


बिजनेस की रणनीति को सीखने के लिए वैसे तो कई संस्थानों द्वारा बिजनेस स्टडीज को हजारो और लाखों स्टूडेंट्स द्वारा हर साल ज्वाइन किया जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म भी होते हैं, जो बिजनेस की हर छोटी बड़ी बातों को बड़ी ही आसान भाषा में समझा जाते हैं. लेकिन ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. बिजनेस के बारे में बारीक लर्निंग देने वाला ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है बड़ा बिजनेस एप्लीकेशन. मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा संचालित बड़ा बिजनेस एप्लीकेशन के माध्यम से हजारों और लाखों की संख्या में युवा आंत्रप्रेन्योर्स और स्टूडेंट्स बिजनेस से जुड़ी ऐसी लर्निंग पा रहे हैं, जो उन्हें पैसे देने पर भी किसी संस्थान में नहीं मिलती है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको बड़ा बिजनेस एप्लीकेशन के उन फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इस एप्लीकेशन को यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन बनाते हैं.

1.       प्रॉब्लम सोल्विंग कोर्सेस करते हैं बिजनेस की परेशानियाँ दूर (Get Problem Solving Courses for Your Business Problems)

बिजनेस में न जाने कितनी ऐसी परेशानियाँ होती है, जो कई बार बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक साबित हो जाती हैं. बड़ा बिजनेस एप्लीकेशन पर 300 से भी ज्यादा प्रीमियम और एक्सक्लूसिव प्रॉब्लम सोल्विंग वीडियोज़ के माध्यम से आंत्रप्रेन्योर्स अपनी बिजनेस प्रॉब्लम्स का सटीक सॉल्यूशन पाते हैं. इतना ही नहीं 300 से भी ज्यादा रीडिंग मेटेरियल आपके बिजनेस को ग्रोथ दिलाने के लिए मौजूद हैं. जिसकी मदद से आप बिजनेस की हर रणनीति को बड़ी ही आसानी से पा सकते हैं. एप्लीकेशन में मौजूद 300 से भी ज्यादा असेसमेंट शीट के द्वारा आप अपनी लर्निंग को ट्रैक भी कर सकते हैं और आगे की लर्निंग को बेहतर बना सकते हैं. अलग-अलग फ्रेमवर्क और बिजनेस की स्ट्रेटेजीज़ से आपको व्यापार की प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त होती है.

2.       फ्री कॉन्टेंट देता है बिजनेस की गहरी समझ (Free Content Will Provide You Deep Understanding of Business)

बिजनेस की समझ पाने के लिए वैसे तो कई संस्थान मौजूद हैं, जो मोटी फीस के साथ स्टूडेंट्स या आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस इंडस्ट्री  से जुड़े बड़े-बड़े उद्योगपतियों और सलाहकारों के माध्यम से बिजनेस की समझ उपलब्ध कराते हैं, लेकिन बड़ा बिजनेस की एप्लीकेशन पर बिजनेस से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण स्टड़ी युवा आंत्रप्रेन्योर्स को बिल्कुल फ्री में मिल जाती है. एप्लीकेशन पर उपलब्ध फ्री आर्टिकल और बिजनेस न्यूज़ आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस की गहरी समझ उपलब्ध कराते हैं. डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा वीडियोज़ के माध्यम से बिजनेस से जुड़ी हर प्रॉब्लम को कैटेगिरी में बांट कर, उन पर विस्तार से कॉन्टेंट उपलब्ध कराया गया है. इन वीडियोज़ के जरिए आंत्रप्रेन्योर्स बिजनेस की उन रणनीतियों को सीखता है, जो उसे पैसे चुका कर भी सीखने के लिए नहीं मिलती है.

3.       प्रीमियम कॉन्टेंट से बिजनेस को मिलती है बड़ी सफलता (Get Great Success in Business By Premium Content)

बड़ा बिजनेस की एप्लीकेशन को सबसे खास उसका प्रीमियम कॉन्टेंट बनाता है. एप्लीकेशन पर मौजूद बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम की मदद से आंत्रप्रेन्योर, सोलोप्रेन्योर और बिजनेस में रूचि रखने वाले स्टूडेंट्स बिजनेस की सबसे बेहतरीन ट्रेनिंग पाते हैं. बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम विश्व का सबसे शानदार प्रोग्राम है, जिसके जरिए बिजनेस ट्रेनर्स आंत्रप्रेन्योर्स को बिजनेस की वो चीज़े सिखाते हैं, जिसकी जरूरत किसी भी व्यापारी को सबसे ज्यादा होती है. बिजनेस कोचिंग प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है, जिसे कोई भी स्टूडेंट आसानी से और कम दामों में पा सकता है. यह प्रोग्राम आंत्रप्रेन्योर्स के बिजनेस को ग्रोथ दिलाने में सबसे ज्यादा मदद करता है और वहीं स्टूडेंट्स को उनके करियर में तरक्की  पाने के साथ ही उनकी पर्नसल ग्रोथ में भी मदद करता है.

 कुछ दूसरे महत्वपूर्ण फीचर्स (Others Key Feature of Bada Business App)

·         यह छोटे व्यापार को बड़ा बिजनेस बनाने की बड़ी लर्निंग मिलती है

·         बड़ा बिजनेस एप्लीकेशन में आंत्रप्रेन्योर्स कम दामों में बेहतरीन प्रीमियम कॉन्टेंट पाते हैं

·         यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन से यूजर को मिलता है बेहतरीन एक्सपीरियंस

·         हर महीने लाइव Q&A सेशन से यूजर्स को मिलती है बड़ी मदद

·         इंडस्ट्री के बड़े बिलेनियर्स से बिजनेस के गुर सीखने का मिलता है शानदार मौका

·         बिजनेस ग्रोथ के साथ ही पर्सनल ग्रोथ भी बढ़ाती है आंत्रप्रेन्योर्स का आत्मविश्वास

·         आसान भाषा (हिंदी) में मिलता है बिजनेस का कॉन्टेंट

·         एप्लीकेशन में मौजूद अलग-अलग फ्रेमवर्क से तैयार की गई रणनीतियाँ आंत्रप्रेन्योर्स के बिजनेस को दिलाती है कामयाबी

·         बिजनेस से जुड़ी न्यूज़ से आंत्रप्रेन्योर्स रहते हैं अपडेटेड

·         15-30 मिनट की वीडियोज़ आंत्रप्रेन्योर्स को दे जाती है बिजनेस की बड़ी सीख

आंत्रप्रेन्योर्स बिजनेस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स और एप्लीकेशन्स का सहारा लेते हैं, लेकिन बहुत से प्लेटफार्म्स उन्हें वैसी नॉलेज या वैसा कॉन्टेंट नहीं दे पाते हैं, जिनकी एक व्यापारी को जरूरत होती है. लेकिन बड़ा बिजनेस एप्लीकेशन्स आंत्रप्रेन्योर्स के उन सभी कठिन सवालों और बिजनेस की मुश्किलों को समाधान उपलब्ध कराती है, जिनकी किसी भी व्यापारी को वास्तव में जरूरत होती है. अगर आप भी डॉ विवेक बिंद्रा और इंडस्ट्री के बड़े बिलेनियर्स से बिजनेस की क्लासेस लेना चाहते हैं तो आपको भी बड़ा बिजनेस (Bada Business App) की एप्लीकेशन का उपयोग जरूर करना चाहिए.  

Download Mobile App -

For Android Usersklr.pw/AndYT

For iOS Usersklr.pw/iOSYT

Source: https://hindi.badabusiness.com/business-motivation/get-deep-learning-of-business-by-bada-business-mobile-app-9757.html

Comments

Popular posts from this blog

Top 3 Low Investment Small Startup Business Ideas

How To Find More Clients As A Freelancer?

How To Overcome 3 Challenges That Every Solopreneur Faces During Business Journey!